साभार/ मुंबई। महाराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि चारों विधायक जल्द बीजेपी में शामिल होंगे। इस्तीफा देने वाले चारों विधायकों में एक कांग्रेस का जबकि तीन एनसीपी के हैं। महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।
बता दें कि कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलाम्बकर और एनसीपी के विधायक शिवेन्द्र सिंह भोसले, वैभव पिचाड और संदीप नाइक ने अपने इस्तीफे दक्षिण मुंबई में स्थित विधान भवन में स्पीकर हरिभाऊ बागड़े को सौंपे। बागड़े को ये इस्तीफे अलग-अलग सौंपे गए हैं।
गौरतलब है कि कोलाम्बकर मुंबई से सात बार विधायक रह चुके हैं। शिवेन्द्र सिंह भोसले ने 2014 में सतारा विधानसभा सीट से चुनाव 47,813 मतों से जीता था। सूत्रों ने बताया कि चारों विधायक कल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
296 total views, 1 views today