हीरा व्यापारी के अपहरण में 4 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई। दक्षिण मुंबई के चर्नी रोड इलाके में फिल्मी अंदाज में हीरा व्यापारी सहित दो व्यक्तियों का अपहरण किया गया। ताडदेव ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से अपहर्ताओं के चंगुल से हीरा व्यापारी को छुड़ा लिया गया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें गुजरात के राजकोट का एक व्यापारी भी शामिल है। पुलिस की आरोपियों से पूछताछ में 4 लाख रुपए के बकाया की वसूली के लिए मुंबई के हीरा व्यापारी का अपहरण किए जाने की बात सामने आयी है।

पेडर रोड स्थित जसलोक अस्पताल के पास करमायकल जंक्शन पर ताडदेव ट्रैफिक पुलिस ने 27 अगस्त की शाम 3 बजे संदिग्ध स्थिति में एक इनोवा कार को रुकाया। कार में 6 से 7 लोग सवार थे। जब पुलिस ने कार से उन्हें नीचे उतारा, तो दो व्यक्तियों का अपहरण कर ले जाए जाने की बात सामने आयी। कांदिवली (प.) के चारकोप स्थित साईं प्रेम सोसायटी में रहने वाले अनिल बलवंत राठोर (45) ने पुलिस को बताया कि वह हीरा व्यापारी दिनेश शाह के साथ डाइमंड मार्केट में जा रहे थे। इस दौरान चर्नी रोड (पूर्व) स्थित झुप मोबाइल सेंटर के पास कुछ लोगों ने उन्हें इनोवा कार में जबर्दस्ती बैठा लिया।

जब उनका दिनेश एवं अनिल ने विरोध किया, तो वे उन्हें जान से मारने की धमकी दी। ताडदेव ट्रैफिक पुलिस ने अपहरण के मामले में पकड़े गए चार आरोपियों को डीबी मार्ग पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गुजरात के राजकोट के रहने वाले व्यवसायी शोएब खान, उसके साथी अकरम शेख, लक्ष्मण एवं बाबू के रूप में हुई है।

पुलिस की पूछताछ में शोएब ने बताया कि उसने हीरा व्यापारी दिनेश शाह को 10 लाख रुपए कर्ज दिया था। उसने 6 लाख रुपए वापस कर दिया। उसके पास 4 लाख रुपए बकाया था। वह बकाया पैसे देने में टाल मटोल कर रहा था। शोएब ने अपने पैसे वसुलने के लिए हीरा व्यापारी दिनेश और उसे पैसे दिलाने में मध्यस्थता करने वाले अनिल का अपहरण किया।

 


 433 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *