समिति के शिबिर में 37 महिलाओं ने कराया मेमोग्राफी

मुश्ताक खान/ मुंबई। बोरीवली पश्चिम स्थित नाना पालकर स्मृति समिति (Nana Palkar Smriti Samiti) शाखा द्वारा टी पी एस रोड, बाभाई में स्तन कैंसर शिबिर व जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में 40 वर्ष और उससे आधिक उम्र की 37 महिलाओं की मुफ्त स्तन कैंसर जांच और मेमोग्राफी की गई। शिबिर का उदघाटन डॉ. लिनाताई स्वप्नील जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेखा मिचेरी और काउंसलर हर्षश्रणजीत कौर, समिति की बोरीवली शाखा के कार्यवाहक प्रवीण परब और परेल शाखा के व्यवस्थापक कृष्णा म्हाडीक आदि मौजूद थे।

कैंसर से जुड़े मरीजों की सहायता करने वाली नाना पालकर स्मृति समिति की बोरीवली शाखा द्वारा मेमोग्राफी (स्तन कैंसर) शिबिर में कुल 37 महिलाओं ने लाभ लिया। हालांकि मेमोग्राफी से पहले शिबिर में आई महिलाओं की करीब दो घंटे काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग करने वाली हर्षश्रणजीत कौर और डॉ. लिनाताई स्वप्निल जोशी ने बताया की इस दौर में स्तन कैंसर आम बात हो गई है। यह रोग युवतियों को भी हो सकता है।

लेकिन लोक लाज और पारिवारिक कारणों से युवतियां या महिलाएं इसका खुलासा नहीं करती, जिसके कारण आगे चल कर यही जानलेवा साबित होता है। काउंसलर हर्षश्रणजीत कौर के अनुसार अगर किसी भी युवती या महिला को ऐसा एहसास हो तो उसे जल्द से जल्द जांच करानी चाहिए। ताकि यह रोग नासूर न बने। ब्रेस्ट कैंसर की अनुभवी डॉ. लिनाताई स्वप्नील जोशी व डॉ. सुरेखा मिचेरी ने जनजागरूकता के अलावा कुल 37 महिलाओं की मेमोग्राफी की। नाना पालकर समृति समिति कार्यालय प्रमुख स्वाति अंग्रे और शर्मीला रायकर आदि महिला सदस्यों ने इस आभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

 348 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *