ठाणे। कोणार्क एक्सप्रेस से रविवार को सफर करते समय युवती के साथ हुई छेड़खानी को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने ठाणे रेलवे स्टेशन पर 30 नए सीसीटीवी कैमरे बिठाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा घटना के बाद आनन-फानन में किये गए सर्वे के बाद लिया गया है। गौरतलब है कि नालासोपारा निवासी 18 वर्षीय युवती के साथ कोणार्क एक्सप्रेस में रविवार तड़के ठाणे स्टेशन पर छेड़खानी की घटना हुई थी। इसकी शिकायत युवती ने ट्विटर पर मुंबई के पुलिस आयुक्त से कर दी।
यह मामला सामने आने के बाद रविवार देर शाम तक ठाणे रेलवे पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जाँच में पता चला कि इस स्थान पर यह वारदात घटित हुई, वहां सीसीटीवी कैमरा ही नहीं था। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे कैमरों की सहायता लेनी शुरू कर दी। इसके साथ ही रेलवे ने प्लेटफोर्म पर ऐसे स्थानों का भी सर्वे किया गया।
सर्वे यह भी पता चला कि रेलवे स्टेशन पर शुरू कामों के चलते और प्लेटफार्मों की बढ़ी लंबाई आदि कारणों के चलते और 30 सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में आगे जानकारी भेजी जा चुकी है। बताया गया है कि वर्तमान समय में ठाणे रेलवे स्टेशन पर 120 कैमरे कार्यान्वित हैं। 30 कैमरे और बढ़ने के बाद यह संख्या 150 पर पहुँच जाएगी।
366 total views, 1 views today