सेल्फी ने ली 3 छात्रों की जान

मुंबई। मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित वीर सावरकर रोड के पीछे समंदर में शनिवार को सेल्फी की सनक ने 3 छात्रों की जान ले ली, जबकि एक छात्र घायल है। माहिम पुलिस के तहत शिवाजी पार्क स्थित वीर सावरकर रोड के पीछे समंदर में सेल्फी लेने गए भारत हनुमंता (13), अनुप यादव (16) और रोहित यादव (15) की डूबने से मौत हो गयी, जबकि एक छात्र घायल है। जख्मी छात्र को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी छात्र धारावी स्थित उनल मिल हाई स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, छात्रों को समंदर से निकालने के बाद, भारत को भाभा अस्पताल और अनूप और रोहित को केईएम अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में माहिम पुलिस आकस्मिक दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। घटना के बाद से धारावी में मृतक छात्रों के घर में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, सेल्फी लेने के चक्कर में इन छात्रों की जान गई है, क्योंकि जिस जगह से इनके शव बरामद हुए हैं, वह जगह उबड़-खाबड़ पत्थरों से युक्त बेहद खतरनाक मानी जाती है। प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह चारों छात्र समंदर का आंनद लेने के लिए गए हुए थे।

फायरब्रिगेड के अनुसार, शुक्रवार को 11:37 बजे लोगों ने जानकारी दी कि 3 छात्र समंदर में डूब गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड के सदस्यों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर सभी छात्रों को समंदर से बाहर निकाला। हालांकि, बचाए गए सभी छात्रों की मौत हो गई।

 265 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *