साभार/कल्याण। सर्विस सेंटर में काम कर 3 बाल मजदूरों को छुड़ाने के बाद 3 लोगों के खिलाफ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व काटई-कोले गांव रोड पर स्थित विश्वनाथ भंडारी के गांवदेवी सर्विस सेंटर, भूपेंद्र कन्नौजिया के नन्दू चौधरी जिन्स वाशिंग सेंटर और जगदीश कालण के कालण सर्विस सेंटर पर बाल मजदूरों द्वारा काम कराए जाने की शिकायत सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय कल्याण को मिली थी।
जिसके आधार पर उक्त तीनों सर्विस सेंटर पर छापा मारा गया और वहां से 3 बाल मजदूरों को मुक्त कराने के बाद विश्वनाथ भंडारी, भूपेंद्र कनोजिया, जगदीश कालण के खिलाफ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस द्वारा की जा रही है।
बात दें कि कल्याण-शील रोड, काटई-बदलापुर पाइपलाइन रोड के अलावा एमआईडीसी परिसर में कई सर्विस सेंटरों, ढाबों, होटलों एवं कई कारखानों में बाल मजदूरों से काम कराया जाता है। मगर उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। कामगार विभाग शिकायत आने पर ही कोई कार्रवाई करता है, जिससे सैकड़ों की संख्या में बाल मजदूरों से कानून को ताक पर रख कर कम मजदूरी देकर काम कराया जाता है।
244 total views, 1 views today