पालघर। पालघर जिले में रविवार शाम को भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के विवेकानंद कदम ने बताया कि दहानु के नजदीक धुन्दल्वादी में और आसपास शाम करीब 6.40 बजे भूकंप आया। उन्होंने बताया कि करीब एक महीने की शांति के बाद इलाके में भूकंपीय गतिविधि देखने को मिली है। एक केन्द्रीय टीम ने पालघर के इलाकों का दौरा किया था जहां पर पिछले महीने कई बार भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।
512 total views, 1 views today