ठाणे। मुंबई के ठाणे पुलिस की सतर्ककता से अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। पुलिस ने कम तीव्रता वाले 292 देसी बमों को जब्त कर इन विस्फोटकों को अवैध तरीके से रखने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
देसी बम मिलने की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि, जब्त देसी बमों (जिसे स्थानीय लोग डुक्कर बम कहते हैं) का इस्तेमाल जंगली पशुओं को मारने के लिए किया जाने वाला था।
वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने प्रवीण पाटिल (34) नाम के आरोपी पर नजर रखी और उसे रविवार की शाम दायघर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
357 total views, 1 views today