मुंबई। आईआईटी- बंबई परिसर में मिठाई खाने के बाद 25 छात्राएं भोजन विषाक्तता की शिकार हो गईं। आईआईटी- बंबई के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पवई स्थित परिसर में उन्हें अस्पताल में तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई और उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
अधिकारी ने बताया कि परिसर में एच-10 होस्टल की छात्राओं ने शनिवार को शिकायत की कि मिठाई खाने के बाद उन्हें चक्कर आ रहा है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो मिठाइयां खाई थीं, उनके नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
भोजन विषाक्तता के कारणों का अभी पता नहीं चला है। घटना के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम की टीम ने आईआईटी-बी परिसर का दौरा किया और मेस का निरीक्षण किया जहां मिठाइयां तैयार की गई थीं। अधिकारी ने बताया कि साफ-सफाई के लिए मेस मंगलवार तक बंद रहेगा।
710 total views, 1 views today