मुंबई। सहार पुलिस ने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो परिसर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जोन-8 के डीसीपी अनिल कुंभारे ने बताया, ‘आरोपी अक्षय शंकर गायकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 505 (1-बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उसे 16 दिसंबर तक के लिए पुलिस रिमांड में दिया है।’
दिलचस्प बात यह है कि संदिग्ध पत्र के बारे में गायकर ने ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। वह कार्गो परिसर में सुरक्षा रक्षक है। सहार पुलिस को 29 नवंबर को सूचना मिली थी कि हवाई अड्डे के कार्गो परिसर के एक शौचालय में 26 जनवरी को कार्गो परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक पत्र चिपकाया गया है।
पत्र भेजने वाले की जगह पर आतंकी संगठन आईएसआईएस का नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले पर तेजी से जांच की। जांच में पुलिस को गायकर पर शक हुआ जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शंकर गायकर को गिरफ्तार कर लिया।
315 total views, 1 views today