ठाणे। मुंबई से सटे मुंब्रा और दिवा में अलग-अलग 2 घटनाओं में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम रजा उल-जाफरी अंसारी तथा रशीद खान हैं। मुंब्रा में 18 वर्षीय रशीद की मौत शिमला पार्क के करीब कौसा तालाब में डूबने से हुई। वह तालाब में नहाने के लिए उतरा था। वहीं, दिवा में स्टेशन के करीब स्थित तालाब में डूबने से 24 वर्षीय रजा की मौत हो गई। रजा अपने 2 दोस्तों के साथ तालाब में नाव पर घूम रहे थे, तभी नाव पलट गई और तीनों तालाब में गिर गए। दोनों दोस्त तैरकर बाहर आ गए, जबकि रजा कीचड़ में फंस गया और उसकी मौत हो गई।
345 total views, 1 views today