नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग जिले के अम्बोली घाटी के टूरिस्ट स्पॉट पर 2,000 फीट गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। शराब के नशे में स्टंटबाजी करते युवकों की इस दर्दनाक मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि उनके शवों को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।
सूत्रों के मुताबिक यह घटना 1 अगस्त को मशहूर पिकनिक स्पॉट अंबोली घाट के कावले साद प्वाइंट पर घटी। सिंधुदुर्ग ज़िले के अम्बोली कावलेसाद पॉइंट पर युवकों की एक टोली घूमने के लिए आई थी। इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमे साफ दिखाई पड़ता है कि ये दोनों नशे में धुत स्टंट बाज़ी कर रहे हैं। विडियो में दोनों युवक बोतल से शराब पीते दिखाई दे रहे हैं।
पीते-पीते दोनों रेलिंग पर चढ़ते दिखते हैं। दोनों युवक कभी रेलिंग के इस तरफ तो कभी खाई वाली तरफ दिखाई दे रहे हैं। फिर अचानक दोनों फिसले और करीब 2000 फुट गहरी खाई में जा गिरे। इस विडियो को स्पॉट पर मौजूद दोनों युवकों के दोस्तों ने बनाया है। युवकों का नाम इमरान गर्दी और प्रताप राठौड़ बताया जा रहा है। 500 से ज़्यादा गहरी खाई में गिरे दोनों युवकों के शव को निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
421 total views, 1 views today