संवाददाता/ मुंबई। पोस्कों के दो अलग-अलग मामलों में आरसीएफ पुलिस (RCF Police) ने एक आरोपी को रायगढ़ जिला के मानगांव से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों में से एक शादीशुदा है। प्यार मोहब्बत में हुए पोस्को के इन मामलों में युवतियों की उम्र मात्र 17 से 18 के बीच की है। अदालत ने दोनों आरोपियों को 3 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार वाशीनाका (Vashinaka) स्थित भारतनगर निवासी सैरील शेख (20) व समरीन (काल्पनिक नाम) नामक युवती के साथ पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था। इन दोनों का प्रेम संबंध इतना परवान चढ़ा की अनचाहे में अनैतिक संबंध बन गए, जो चलता रहा। परिणाम स्वरूप गर्भपात की नौबत आ गई। हालांकि समाज के लोगों ने युगल प्रेमियों को जोड़ने की कोशिश की लेकिन अलग-अलग धर्म का होने के कारण इनका विवाह नहीं हो सका।
इस मामले की जांच पीआई अन्ना पवार व पीएसआई दत्ता चव्हाण कर रहे हैं। वहीं दूसरे मामले में चिकलवाडी निवासी शादीशुदा राजेश सातवे (26) को पास की ही एक लड़की से प्यार हो गया। खुद की पत्नी व बच्चों के रहते हुए सातवे नाबालिक लड़की को मुंबई से लेकर रायगढ़ जिला के मानगांव भाग गया था। इस मामले की शिकायत मिलते ही एसीपी श्रीकांत देसाई के आदेश पर वरिष्ठ अधिकारी सोपन भिकाजी निगोढ ने आनंन फानंन में पुलिस के एक दल का गठन किया। इस दल में डिटेक्शन (शोध) विभाग के एपीआई संतोष कदम व उनके मातहत काम करने वालों ने आरोपी राजेश सातवे को मानगांव से ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल इस मामले की जांच पीएसआई के के तांबे कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को 3 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पोस्कों (4) के अलावा आईपीसी की धारा 376, 363 के तहत मामला दर्ज किया है। इन दोनों मामलों में चौंकाने वाली बात यह है की चंद दिनों के प्रेम संबंध में नाबालिक युवतियों ने खुद को आरोपियों पर निछावर कर दिया। इतना ही नहीं अपनी इज्जत को भी दांव पर लगा दिया। आरसीएफ पुलिस आगे की जांच कर रही है।
331 total views, 3 views today