संवाददाता/ ठाणे। मनपा की पाइप लाइन के बीचों बीच बने गड्ढे में गिरे एक बच्चे की डूबकर मौत हो गयी है। 7 वर्षीय अनिकेत गायकवाड़ अपने एक अन्य दोस्त के साथ पाइप लाइन पर खेलने के लिए गया था। मनपा स्थायी समिति सभापति राम रेपाले ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए भरसक प्रयास किया गया पर बचाया नही जा सका।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब 7 वर्षीय अनिकेत अंबादास गायकवाड़ अपने एक दोस्त के साथ वागले ईस्टेट, किसन नगर क्र. 3 स्थित जनता झाेपडपट्टी परिसर के पीछे खेलने के लिए गया था। इस परिसर से होती हुई बीएमसी की पाइप लाइन मुबई की तरफ जाती है। पहले यह तीन पाइप लाइन थी। बीच की पाइप लाइन को मनपा ने निकाल दिया है। इसकी वजह से दो पाइप लाइनों के बीच गड्ढा हो गया है औऱ उसमें पानी भर गया है। पाइप लाइन पर खेलने के दौरान अनिकेत उसी गड्ढे में गिर पड़ा।
अनिकेत के दूसरे साथी की चीख पुकार पर स्थानीय लोग अनिकेत को बचाने के लिए दौड़े। कुछ ही समय बाद उसे बाहर निकाल लिया गया और नजदीक के मानवता अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। दीपावली के दिन हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे परिसर में शोक का माहौल पैदा हो गया है।
339 total views, 1 views today