मुंबई। महराष्ट्र में विभिन्न कारणों से पिछले एक साल में 19 हजार 799 बच्चों की मौत हो चुकी है। इन कारणों में कम वजन और श्वास से संबंधित बीमारी शामिल है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी मौत अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के बीच हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में इन मौतों का मुख्य कारण जन्म के समय कम वजन, समय पूर्व प्रसव, संक्रामक बीमारी, जन्मजात श्वसन बीमारियां और विकृतियां शामिल हैं।
456 total views, 1 views today