ठाणे। ठाणे जिले के भिवंडी में 19 वर्षीय एक व्यक्ति एक छोटी नदी में डूब गया। मूसलाधार पानी के कारण उसमें पानी का स्तर बढ़ गया था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम भिवंडी के अवचितपाड़ा में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ मोहम्मद आसिफ जैनुद्दीन एक उर्दू स्कूल के पास एक छोटी नदी में तैरने गया था, लेकिन तेज लहरों के कारण वह डूब गया। ”
उन्होंने बताया कि भिवंडी के मछुआरों ने उसके शव को बाहर निकाला। शव को आईजीएम सरकारी अस्पताल में पोस्ट-मार्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में शांति नगर पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।
460 total views, 1 views today