संवाददाता/ मुंबई। पिछले साल अंधेरी स्थित गोखले पुल का पादचारी हिस्सा गिरने के बाद रेलवे लाइन के ऊपर बने सभी पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया गया था। आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) की तरफ से दिए गए सुझाव के तहत मुंबई मनपा क्षेत्र के पुलों की मरम्मत करायी जा रही है। मनपा प्रशासन ने 16 पुलों के मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कर स्थायी समिति के समक्ष पेश किया है। जिन पुलों पर मास्टिक अस्फाल्ट की पर्त चढ़ायी जानी है, उसमें दादर के टिलक पुल सहित एलफिन्स्टन पुल, करीरोड, चिंचपोकली, ग्रांट रोड आदि पुलों का समावेश है।
मुंबई शहर में पश्चिम व मध्य रेलवे के पुराने पुराने पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडिट रेलवे की तरफ से कराया गया था। सर्वेक्षण रिपोर्ट के तहत शहर के पुलों पर से डांबर एवं कांक्रीट का पूरा हिस्सा निकाल कर उस पर मास्टिक अस्फाल्ट चढ़ाया जाना है। पुल के स्लैब पर भार कम करने की सिफारिश आईआईटी मुंबई ने की है। मनपा के परिमंडल -1 में 8 पुल एवं परिमंडल -2 में 8 पुल कुल मिलाकर 16 पुलों के लिए निविदा निकाली गयी थी। दोनों निविदा में शाह एंड पारिख कंपनी पात्र घोषित की गयी। शाह एंड पारिख कंपनी को 14 करोड़ 40 लाख रुपए का ठेका दिया जाना है।
मास्टिक अस्फाल्ट की पर्त चढ़ायी जानी है, उसमें बेलासिस रेलवे पुल, डायना रेलवे पुल, फ्रेंच रेलवे पुल, ग्रांटरोड रेलवे पुल, केनेडी रेलवे पुल, सॅण्डहर्स्ट रेलवे पुल, भायखला रेलवे पुल, प्रिंसेस स्ट्रीट रेलवे पुल, महालक्ष्मी रेलवे पुल, प्रभादेवी रेलवे स्टेशन पर कैरोल रेलवे पुल (एलफिन्सटन), चिंचपोकली रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ का पुल, करीरोड स्टेशन के उत्तर तरफ का पुल, वडाला रेलवे के पास नाना फडणवीस पुल, जीटीबी नगर रेलवे पुल, माटुंगा पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास टी.एच.कटारिया पुल एवं दादर स्थित तिलक पुल का समावेश है।
584 total views, 1 views today