मुंबई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का 157वां वर्षगांठ पूरे देश में भव्य रूप से महापर्व की तरह मनाया गया। 1860 से चल रहे इस डिपार्टमेंट की मुंबई डिविजन 3 (2) की कमीश्नर श्रीमती संगीता सिंह और जगदीश जांगिड के मार्गदर्शन में मीठीबाई मोतीराम कुंडनानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों स्टूडेंट, प्रोफेसर आदि मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस वर्ष भी 24 जुलाई को इनकम टैक्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डिविजन 3 (2) की कमीश्नर श्रीमती संगीता सिंह और जगदीश जांगिड के मार्गदर्शन में आई आर एस नितिन जैमन ने ब्रांद्रा पश्चिम स्थित मीठीबाई मोतीराम कुंडनानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के सैकड़ो स्टूडेंट्स को इनकम टैक्स से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इसके अलावा उन्होंने यहां के स्टूडेंट्स के सवालों का संतोष जनक जवाब भी दिया। जन जागरूकता अभियान के दौरान नितिन जैमन ने इनकम टैक्स की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और इसे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा की इनकम टैक्स देश की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बेहद जरूरी है।
इस प्रेजेंटेशन में डिपार्टमेंट की उपलब्धियों को दर्शाते हुए नवीनतम आंकड़ों के साथ देश के विकास में आयकर की महत्ता को समझाया गया। नितिन जैमन ने कहा कि इस डिपार्टमेंट की यात्रा सन् 1860 से अभी तक महत्वपूर्ण आयामों को हासिल करते हुए यहां तक पहूंची है। उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में देश के विकास में इस डिपार्टमेंट की अहम भूमिका होगी। क्योंकि अर्थव्यवस्था का मूलभूत सिद्धांत है कि किसी भी विकसित देश के कुल राजस्व में प्रत्यक्ष कर का ही सर्वाधिक योगदान होता है।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर जगदीश जांगिड के मार्गदर्शन में नई ऐप ‘आयकर सेतु’ के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई। गौरतलब है कि देश में अभी तक सिर्फ 4 प्रतिशत लोग आयकर रिटर्न भरते हैं, इसीलिए इस अवसर पर युवाओं को आयकर के बारे में जागरुक करने के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में अन्य लोगों को भी आयकर एवं रिटर्न फाइल करने के बारे में जानकारी देने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में इनकम टैक्स की टीम में डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र जोशी, डिपार्टमेंट के ऑफिसर सुधांशु वर्मा और इंस्पेक्टर गुरुराज एवं लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद थे। वहीं कॉलेज के प्रो. एम एन अय्यर ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों का थैंक्स किया व भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का आग्रह किया।
831 total views, 5 views today