संवाददाता/ मुंबई। मीडिया डायरेक्टरी (Media Directory) (अंग्रेजी) के 14वें संस्करण का विमोचन बुधवार 20 नवंबर को नालासोपारा में आयोजित खबरें पूर्वांचल समाचारपत्र के वार्षिक समारोह में स्थानीय विधायक क्षितिज ठाकुर के हाथों संपन्न हुआ। आफताब आलम (Aftab Alam) द्वारा संपादित इस मीडिया डायरेक्टरी का प्रकाशन भारत पब्लिकेशन ने किया है।
समारोह में अनिल गलगली (Anil Galgali) (आरटीआई एक्टिविस्ट एवं संपादक-अग्निशिला), अरुण उपाध्याय (संपादक-प्रवासी संदेश), डॉ. राधेश्याम तिवारी (अध्यक्ष-भारतीय सदविचार मंच), उमेश नाईक (पूर्व उप महापौर), रवीन्द्र दूबे (संपादक-खबरें पूर्वांचल), राज शर्मा (संपादक, क्राइम रिपोर्टर्स टीवी न्यूज), सुरेंद्र मिश्रा (संपादक-राघवेंद्र भूमि), संजू श्रीवास्तव (अध्यक्ष-शक्ति जनहित मंच) आदि सहित अनेक लेखक, पत्रकार मौजूद थे।
लगभग 350 पॄष्ठों पर आधारित यह इस मीडिया डायरेक्टरी में मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र – पत्रिकाओं / समाचार चैनलों, आदि के साथ – साथ उनमें कार्यरत लेखक – पत्रकारों / कवि – साहित्यकारों / स्वतंत्र पत्रकारों / प्रेस फोटोग्राफरों / कैमरामैनों / प्रेस संगठनों / फीचर एजेंसियों / पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों, आदि के अद्यतन विवरण प्रकाशित किए गए हैं। इसके अलावा जनसंपर्क अधिकारी, पुलिस, प्रशासन आदि से संबंधित अनेक जानकारियों को प्रकाशित किया गया है जो काफी उपयोगी साबित होगा।
461 total views, 1 views today