रंग शारदा में होगा होली मिलन समारोह
मुंबई। झारखंडवाशी महाराष्ट्र युवा मंच के 13वां स्थापना दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन 3 मार्च को बांद्रा स्थित रंग शारदा हॉल में होने जा रहा है। इस समारोह में झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से विशेष अतिथि व फिल्मी सितारों के अलावा स्पोर्ट्स मैन के आने की संभावना है। इसके अलावा मुंबई की सभी शाखाओं के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जेएमवाईएर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने दी है।
जेएमवाईएम के (झारखंडवासी महाराष्ट्र युवा मंच) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने झारखंडवासियों से अपील की है कि एकता में ही अनेकता है। इस लिहाज झारखंड के सभी लोग एक मंच पर आएं और संस्था के विकास के साथ-साथ तमाम झारखंडवासियों का सहयोग करें। इस अवसर पर कोर कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और मुंबई सचिव बंसत दांगी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दिया।
411 total views, 1 views today