साभार/ मुंबई। महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने राज्य की 1314 स्कूलों पर ताले लगाने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री विनोद तावडे का कहना है कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य से 10 तक है, उन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पास के ही स्कूल में स्थानांतरित किया जाएगा, लेकिन उन्होंने स्कूल बंद करने से इनकार किया। उन्होंने दावा किया कि किसी भी अध्यापक को निकाला नहीं जाएगा।
राज्य के शिक्षा विभाग के इस फैसले की आलोचना होने लगी है। विधान परिषद में शिक्षकों के प्रतिनिधि कपिल पाटील ने सरकार की आलोचना की है। उनका कहना है कि सरकार स्कूल और छात्रों के गलत आंकड़े पेश कर रही है और तथ्यों को सही तरह से पेश नहीं कर रही है।
शिक्षा मंत्री तावडे का कहना है कि छात्रों के स्थानांतरण से उनका कोई नुकसान नहीं होगा और न ही उनकी शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई असर पड़ेगा। इससे पहले कहा गया था कि सरकार इन स्कूलों को बंद कर छात्रों को 3 किलोमीटर के अंदर आनेवाले स्कूलों में भेजेगी।
324 total views, 1 views today