मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने 12 लाख 9 हजार मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है। सीआईएसएफ के मुताबिक यात्री इजराइल एयरलाइन से विदेश जाने की फिराक में था। लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव को यात्री के मोज़े की जांच में 10 हजार यूएस डॉलर मिला।
बैग की जांच में भी 5 हजार यूएस डॉलर और 5 हजार 800 इसरायली मुद्रा मिली है। पैसे को जब्त कर आगे की जांच के लिए कस्टम विभाग के पास भेज दिया गया है। यात्री के पास से कुल 15 हजार यूएस डॉलर व 5 हजार 800 इसरायली मुद्रा जब्त की गई है।
417 total views, 1 views today