मुंबई। शहर और निकटवर्ती इलाकों में सोमवार को रेल पटरियों पर हुए अलग-अलग हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से, खचाखच भरी हुई लोकल ट्रेन से गिरने, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के स्थान में गिरने और आत्महत्या करने के कारण ये मौतें हुईं।
जीआरपी ने कहा कि ठाणे जिले और कल्याण में रेलवे की पटरियों पर तीन-तीन लोगों की मौत हो गई। दो की मौत मुंबई के वडाला क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि कुर्ला, मुंबई सेंट्रल , बांद्रा और ठाणे के डोंबिवली में एक-एक व्यक्ति की जान गई। उपनगरीय रेलवे को यूं तो मुंबई की लाइफ-लाइन कहा जाता है, लेकिन इस पर होने वाले हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जीआरपी ने एक आरटीआई के जवाब में बताया था कि 2017 में रेलवे पटरियों पर हुए हादसे में कम से कम 3,014 यात्रियों की जान गई थी।
356 total views, 1 views today