मुंबई। मुंबई में स्वाइन फ्लू का आतंक फैलता जा रहा है। स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर तीन और मरीजों की मौत हो गयी। इस साल स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन मौतें पिछले हफ्ते वायु जनित बीमारी के कारण हुई।
मुंबई में संक्रमण के कारण एक जनवरी 2017 से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मानसून के शुरुआत के साथ ही मनपा इस बीमार के प्रसार को रोकने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मनपा के अनुसार, इस साल मुंबई में स्वाइन फ्लू के 285 मामलों की पुष्टि हुई है।
बयान में कहा गया है कि तापमान में उतार-चढ़ाव और हवा में नमी स्वाइन फ्लू के फैलने के लिए अनुकूल है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि निवारण उपाय करें। स्वाइन फ्लू सांस संबंधी बीमारी है जिसमें व्यक्ति को बुखार, खांसी, गले में दर्द, नाक का बहना, शरीर में दर्द और थकावट के लक्षण हो सकते हैं।
397 total views, 1 views today