संवाददाता/ मुंबई। दीपावली (Deepawali) एवं अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की सुरक्षित एवं सकुशल यात्रा को लेकर अनेक कदम उठाए हैं। ट्रेन में अथवा रेल ट्रैक के समीप आग जलाने, पटाखे फोड़ने पर रोक लगाईं गई है। यात्रियों-लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए यात्री उद्घोषणा प्रणाली, लाउडहेलर, मीडिया कवरेज, नुक्कड़ नाटक आदि के ज़रिये लोगों-यात्रियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच और क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच सहित आरपीएफ को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा जांच के साथ साथ रेलवे में अनधिकृत व्यक्तियों और असामाजिक तत्त्वों का प्रवेश रोकने के लिए वाणिज्य विभाग के समन्वय से विशेष जांच अभियान चलाये जा रहे हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार इन त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विभिन्न गंतव्यों के लिए 58 विशेष ट्रेनों की 378 सेवाएं परिचालित की जा रही हैं। सुचारु संचालन सुनिश्चित करने तथा विशेषतः अनारक्षित डिब्बों में यूटीएस एवं प्रिंटेड कार्ड टिकटों की जालसाजी का पता लगाने और भ्रष्टाचार रोकने के लिए 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच के लिए उपनगरीय स्टेशनों सहित सभी स्टेशनों पर अधिकारियों एवं वाणिज्य निरीक्षकों की टीम औचक निरीक्षण कर रही है। कर्मचारियों की मॉनिटरिंग और पर्यवेक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारी तैनात किये गये हैं।
पेंट्रीकार डिब्बों में 5 से 8 अग्निशामक उपलब्ध हैं तथा इनमें से प्रत्येक अग्निशामक आपात स्थिति में उपयोग के लिए निर्धारित स्थानों जैसे किचन प्रवेश क्षेत्र, काउंटर स्थान और मैनेजर केबिन के समीप रखे गये हैं। पार्सल यातायात की स्थिति में प्लेटफॉर्मों पर सामानों को एकत्रित होने से रोकने तथा यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही के लिए स्टेशन परिसरों से सभी पार्सलों को समय पर हटाने तथा उचित निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। ट्रेनों में लदे हुए मोटर साइकिल एवं स्कूटरों के पेट्रोल टंकी खाली रहने तथा इंजन के साथ टंकी से जुड़े फ्यूल पाइप हटाने के निर्देश दिये गये हैं। स्टेशन परिसरों अथवा ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर पूरी तरह रोक है। रेल ट्रैक के निकट अथवा 150 मीटर के दायरे में फायरवर्क शॉप नहीं लगाये जाएंगे।
779 total views, 1 views today