मुंबई। पुणे के भीमा-कोरेगांव हादसे को बहुजन समाजपार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी अशोक सिंह ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश साखरे ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इतना ही नहीं राज्यसभा के सांसद वीर सिंह के आदेश पर 3 जनवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस को पार्टी की ओर से पत्र दिया जाने वाला है।
बसपा के महाराष्ट्र प्रभारी अशोक सिंह ने कहा है कि इतिहास के पन्नों की शोभा बने भीमा-कोरेगांव की लड़ाई को पूरी दुनिया जानती है।
भीमा-कोरेगांव की 200वीं सालगिरह पर दलित समाज के लोगों के साथ सरकार का सौतेला रवैया शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि पुलिस की 6 कंपनियों की मौजदूगी में दलित समाज के लोगों पर अत्याचार हुआ और सभी देखते रहे। सालगिरह के मौके पर मारपीट, गाड़ियों की तोड़-फोड़ आगजनी जैसी घटनाएं अशोभनीय है, श्री सिंह ने पावन अवसर पर हुए अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से अपील की है कि इस मामले की जांच कराएं व दोषियों पर उचित कार्रवाई कराएं।
वहीं महाराष्ट्र के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश साखरे ने कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो इससे भी बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सभी जाति, धर्म और लोगों को बांटने के फिराक में है, लिहाजा अभी से सर्तक रहने की जरुरत है। अंग्रेज की नीतियों पर चल रही सरकार को आगामी चुनाव में बहन मायावती और बसपा की ताकत का पता चलेगा।
414 total views, 1 views today