मुंबई। नए साल के जश्न के अवसर पर मुंबई पुलिस के 30 हजार पुलिसकर्मी कानून-व्यवस्था संभालेंगे। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस प्रवक्ता डीसीपी दीपक देवराज ने प्रेसवार्ता में दी। देवराज ने कहा कि सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात होंगे। व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष से शहर पर गहन नजर रखी जाएगी।
सीसीटीवी से जोन और रीजन स्तर पर हर गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता एवं सुरक्षा की अन्य एजेंसियां भी तैनात रहेंगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधी या चीज दिखाई देने पर लोग मुंबई पुलिस को ट्वीट या कॉल कर सकते हैं।
511 total views, 1 views today