संवाददाता/ मुंबई। विधानसभा चुनाव (Maharashra Assembly Election) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के बीच सीट बंटवारे का फॉर्म्युला तय हो गया है। रविवार को दोनों दलों के नेताओं की मीटिंग में तय किया गया कि कांग्रेस पार्टी पूर्व के सीट बंटवारे में अपने हिस्से से 12-13 ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नए समझौते के अनुसार, कांग्रेस 135-138 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि एनसीपी 122-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में पहले दोनों पार्टियों के बीच 125-125 सीटों का बराबर बंटवारा हुआ था। इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय पार्टियों को 38 सीटें दी गई थीं। माना जा रहा है कि एनसीपी नेता शरद पवार पर ईडी के ऐक्शन लेने और प्रदेश के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
सीटों को लेकर हुई इस मीटिंग में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat), माणिकराव ठाकरे (Manikrao Thakre) और नसीम खान (Nasim Khan) तथा एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल, अजीत पवार और छगन भुजबल शामिल थे। बैठक के बाद थोराट ने बताया कि वह सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे। सीट बंटवारे को लेकर नए समझौते के बाद एनसीपी के एक नेता ने कहा, ‘हमें पिछले चुनावों के परिणामों का विश्लेषण करते हुए ऐसा लगा कि कांग्रेस को 15-20 और सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए।’
एनसीपी नेता ने कहा कि अन्य क्षेत्रीय दलों को सौंपी गई कई सीटों पर कांग्रेस पिछले चुनाव में मजबूत स्थिति में थी। ऐसे में इस बार यहां से उसके जीतने के ज्यादा मौके होंगे। उन्होंने बताया कि अभी भी 3-4 सीटों को लेकर दोनो दलों में अंतिम समझौता नहीं हो पाया है। इसे जल्दी ही सॉल्व कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।
523 total views, 1 views today