साभार/ इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के एक पांच मंज़िला गोल्डन गेट होटल (Golden Gate Hotel) में भीषण आग (fire) लग गई। विजय नगर इलाके में स्थित ये पांच मंजिला होटल आग की लपटों में घिरा हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल (fire brigade) की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
इंदौर के पॉश इलाके में स्थित पांच मंज़िला होटल में भयानक आग लगी हुई है। होटल के आस पास पॉश रिहायशी इलाका है। आग इतनी भीषण है कि बुझाने में खासी दिक्कत हो रही है। होटल में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिल रही है। फंसे हुए एक व्यक्ति को थाना प्रभारी तहजीब काज़ी ने बाहर निकाला।
310 total views, 1 views today