मुश्ताक खान/ मुंबई। दक्षिण- मध्य मुंबई निवार्चन क्षेत्र से महायुति के स्मार्ट उम्मीदवार राहुल शेवाले की प्रचार रैली में रैंप गायक अपना जलवा बिखेर रहे हैं। नुक्कड़ नाटक और गीतों के दौर से उठ कर महायुति के उम्मीदवार रैप गायकों के जरीये मतदाताओं को संदेश दे रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह में महायुती के दिग्गज उम्मीदवार राहुल शेवाले ने प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार 17वीं लोकसभा के महाकुम्भ में क्षेत्र की जनता सहित दक्षिण- मध्य मुंबई के करीब 14,85,846 मतदाताओं को अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार देखने को मिलेगा। करीब 6 दशक पहले उम्मीदवारों द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा गीतों के माध्यमों से चुनाव प्रचार करने की प्रथा रही है। इन पारंपारिक प्रथाओ को वक्त के साथ चलने वाले महायुती के स्मार्ट उम्मीदवार राहुल शेवाले ने पीछे छोड़ दिया है।
धारावी स्थित उनके चाहने वालो ने शेवाले के अब तक के कार्यों की जानकारी रैप सॉन्ग के जरीये मतदाताओं तक पहुंचाएंगे। ‘शेर की दहाड़ है, राहुल शेवाले’ उस रैप सॉन्ग के कुछ ऐसे बोल है जो की धारावी कि गलियो मे गूंज रहा है। इस दहाड़ को लोग काफी पसंद कर रहे है। महज 26 वर्षीय जाफर शाह और 21 साल के संजय नागपाल मुंबई व मुंबईकरों पर आधारित रैंप सांग्स के जनक हैं।
इन दो युवको ने पिछले कुछ वर्षों से रैंप सांग्स कि दुनिया में खास मुकाम हासिल किया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण- मध्य मुंबई सीट से राहुल शेवाले सांसद बने थे। शेवाले के पिछले पांच वर्षों के कार्यों से प्रभावित दोनों युवकों ने रैंप सांग्स तैयार किया जो इन दिनों धारावी की गलियों में गूंज रहा है।
इस मुद्दे पर वर्तमान सांसद राहुल शेवाले ने बताया कि पिछले साल धारावी के इन कलाकारों को अपने कला का प्रदर्शन करने का मिला। जाफर शाह और संजय नागपाल नामक दोनों युवा कलाकारों ने ”आय एम धारावी” महोत्सव आयोजित किया। तबसे इन कलाकारों से मेरी पहचान हुई। इन युवा कलाकारों ने मुझपर विश्वास दिखाते हुए, मेरे प्रति उनके प्रेम का प्रदर्शन करते हुए जो गीत लिखा है, वो यहां के मतदाताओं को पसंद आ रहा है।
523 total views, 1 views today