साभार/ नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा और साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके साथ ही पंजाब की अमृतसर और उत्तर प्रदेश की घोसी सीट के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। अमृतसर सीट पर यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरदीप पुरी को टिकट दिया गया है। 2014 में अमृतसर सीट से अरुण जेटली ने चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए थे। वहीं घोसी से मौजूदा सांसद हरिनारायण राजभर को दोबारा टिकट दिया गया है।
दिल्ली में नामांकन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल को है। पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार कर रही है, लेकिन कांग्रेस अब भी आप के साथ गठबंधन को लेकर पशोपेश में है और नामांकन की आखिरी तारीख करीब आती जा रही है। हालांकि पार्टी को अभी तीन और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है, जिनमें नई दिल्ली की सीट भी शामिल है, जहां से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के चुनाव लड़ने की चर्चा है।
310 total views, 2 views today