एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। राजग गठबंधन से लोकसभा चुनाव लड़ रहे आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी केफुसरो स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय का उदघाटन बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के नेता चेतलाल महतो, समाजसेवी निमाई सिंह चौहान, आजसू नेता संतोष महतो, दीपक महतो, पूर्व भाजपा बेरमो प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर महतो, सूरज नायक, कपिलदेव गांधी सहित बड़ी संख्या में भाजपा व आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व राजग उम्मीदवार व राज्य के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने चांपी, खेतको, बीरचूंवा, चलकरी आदि गांवो का सघन दौरा कर सभाएं की तथा लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। खेतको कैनाल के समीप स्थानीय रहवासी कपिल नायक के नेतृत्व में टाइगर फोर्स सैकड़ों समर्थको ने लोकसभा चुनाव में आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की।
307 total views, 1 views today