साभार/मुंबई। बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अपनी अंतिम यात्रा पर चल पड़ा है। ये शव यात्रा अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से विले पार्ले के श्मशान घाट तक जाएगी, जहां आज दोपहर 3.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया था। अंधेरी से विले पार्ले की दूरी करीब 7.50 किलोमीटर है। बता दें कि बुधवार सुबह से ही मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां कई बॉलीवुड सितारों समेत आम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले अंतिम यात्रा में श्रीदेवी को राजकिय सम्मान यानी गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। श्रीदेवी के अंतिम सफर में उनका पूरा परिवार शामिल है। श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी को खुद से बड़ा स्टार बनते देखना चाहती थीं, लेकिन उनका ये अरमान अधूरा रह गया। श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में बॉलीवुड से लेकर टीवी के सभी सितारों का तांता लगा रहा। अभिनेत्री विद्या बालन जब अंतिम दर्शन करने पहुंचीं तब फूट-फूट कर रो पड़ीं।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को दुबई में श्रीदेवी का निधन बाथटब में डूबने (एक्सीडेंटल मौत) के कारण हुआ था। मंगलवार देर रात से ही पार्थिव शरीर को श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकर्स में रखा गया था। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात मुंबई पहुंचा।
556 total views, 1 views today