साभार/ कोच्चि। केरल के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के परिसर में मरम्मत के दौरान एक जहाज में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। यह हादसा मंगलवार सुबह कोचीन शिपयार्ड में हुआ है।
बताया जा रहा है कि जिस जहाज में धमाका हुआ है वह ओएनजीसी का है। खबर के मुताबिक मंगलवार को अचानक शिपयार्ड में धमाके की तेज आवाज सुनी गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। इस हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं करीब 11 लोग घायल हुए हैं। शिपयार्ड में धमाके की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को फौरन वहां रवाना कर दिया गया। पुलिस ने जहाज के आसपास के इलाके को घेर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वहां राहत और बचाव काम जारी है।
373 total views, 1 views today