साभार/ बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार पर खतरे की घंटी के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस्तीफा देने की धमकी दी है। कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस विधायक हद पार कर रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक सी पुट्टरंगा शेट्टी ने हाल ही में कहा था कि उनके लिए अभी भी सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं।
इस पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं को इन मुद्दों पर विचार करना होगा। अगर वे यही सब जारी रखना चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। वे लोग हद पार कर रहे हैं। इससे उन्हें ही नुकसान होगा। कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को संभालकर रखना चाहिए।’
हालांकि, कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस सीएम के तौर पर कुमारस्वामी से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘सिद्धारमैया एक बेहतरीन सीएम रहे हैं। वह कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। विधायकों के लिए वही मुख्यमंत्री। विधायक ने सिर्फ अपनी राय रखी, इसमें गलत क्या है? हम मुख्यमंत्री के तौर पर कुमारस्वामी से खुश हैं।’
इस महीने की शुरुआत में करीब एक सप्ताह तक चले रिजॉर्ट ड्रामे के बीच कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही पार्टियों ने दावा किया था उनकी सरकार मजबूत है। एक बीजेपी नेता ने संक्रांति के बाद कर्नाटक में नई सरकार का दावा किया था। इस पर दोनों पार्टियों ने कहा था कि बीजेपी गठबंधन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है और उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश में जुटी हुई है।
लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाएगी। हालांकि, लंबे समय से अटकलें तेज हैं कि कर्नाटक में गठबंधन की सरकार चला रही कांग्रेस और जेडीएस के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग में बेहतर सौदे के लिए जेडीएस अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर दबाव बना रही है।
573 total views, 1 views today