KCR ने ली तेलंगाना के CM पद की शपथ

साभार/ नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना के चुनाव नतीजे आए हुए दो दिन हो चुके हैं। तेलंगाना में आज के. चंद्रशेखर राव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं मिजोरम में रविवार को मुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण होगा। लेकिन हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर सस्पेंस बरकरार है। फैसला राहुल गांधी के हाथ में है। तीनों ही राज्यों के वरिष्ठ नेता दिल्ली में डेरा डाले हैं।

तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव को राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने शपथ दिलाई। उनकी पार्टी टीआरएस ने सात दिसंबर को हुए चुनाव में 88 सीटें हासिल की है। कांग्रेस ने 19, एआईएमआईएम ने सात और बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। राव टीआरएस के सर्वेसर्वा हैं और वह पहली बार 2014 में तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने थे।

मिजोरम
पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम की बात करें तो मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) प्रमुख जोरामथांगा रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनएनएफ ने जोरामथांगा को आगे कर चुनाव लड़ा था और उसे जबरदस्त सफलता मिली। पार्टी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए 40 में से 26 सीटें हासिल की है। वहीं लगातार 10 सालों तक सत्ता में रही कांग्रेस को मात्र पांच सीटें मिली है। 2013 विधानसभा चुनाव में एमएनएफ को केवल पांच सीटें प्राप्त हुई थीं, जबकि कांग्रेस ने यहां 34 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी। बीजेपी यहां इसबार एक सीट जीती है. एमएनएफ ने 10 वर्षों (1998-2003 और 2003-2008) तक मिजोरम में राज किया था।

पेंच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फंसा है। जहां कांग्रेस जीती है और मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं। पार्टी ने रणनीति के तहत इन तीन राज्यों में चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की थी।

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया दावेदार हैं। रेस में कमनाथ आगे हैं। पार्टी ने सूबे में 15 सालों के बाद सत्ता में वापसी की है। कांग्रेस को 230 विधानसभा सीटों में 114 सीटें मिली है। बीजेपी ने 105, बीएसपी ने दो, एसपी ने एक और निर्दलीय ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है।

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में भी यही सवाल है कि मुख्यमंत्री कौन होगा। इस पद के लिए चार भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और डॉ.चरणदास महंत दावेदार हैं। सूबे की 90 सीटों में से कांग्रेस ने 68 और बीजेपी ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की है। यहां बीजेपी का लगतार 15 सालों तक शासन रहा था। अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पांच और बीएसपी दो सीट जीती है।

राजस्थान
राजस्थान की बात करें तो यहां भी दो दावेदार हैं। सचिन पायलट और अशोक गहलोत में राहुल गांधी को एक चुनना है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों दिल्ली में हैं। दोनों की राहुल गांधी के साथ मुलाकात हो चुकी है।

 


 300 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *