एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कथारा अतिथिगृह (Kathara Guesthouse) में पत्रकार एकता मंच की बैठक में पर्यवेक्षक जगदीश महतो मास्टर और रामअयोध्या सिंह ने सर्वसम्मति से कई अहम फैसले लिये। बैठक की अध्यक्षता पत्रकार मो शब्बीर अंसारी ने किया। जबकि संचालन एस पी सक्सेना (S.P.Saxena) द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसर पर्यवेक्षक द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में चंद्रशेखर कुमार, विजय कुमार सिंह, मो. साबिर अंसारी, नवीन कुमार सिन्हा और जगदीश भारती द्वारा प्रस्तुत नियमावली को ध्वनि मत से पारित किया गया।
इनमें सबसे अहम, मंच के किसी भी पद पर राजनीति दल के सदस्य अथवा श्रम संगठन के प्रतिनिधि को नही रखा जाएगा। वहीं दूसरे प्रस्ताव में पूर्व की समिति द्वारा जब तक आय व्यय का ब्यौरा नहीं दिया जाता तब तक समिति को निलंबित रखा जाएगा। इसके अलावा संगठन में शामिल सदस्यों का परिचय पत्र भी देना है। संगठन के पर्यवेक्षको को एक सप्ताह के अंदर कोष का निपटारा करना होगा। इस अवसर पर जगदीश महतो मास्टर, राम अयोध्या सिंह, विजय कुमार सिंह, मो. साबिर अंसारी, एस. पी सक्सेना, वीरमणि पांडेय, चंद्रशेखर कुमार, जगदीश भारती, नवीन कुमार सिन्हा, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।
292 total views, 1 views today