विजय चौधरी ने कहा जल्द बनेगा झारखंड भवन
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। झारखंडवासी महाराष्ट्रयुवा मंच का ग्यारहवां स्थापना दिवस कुर्ला पूर्व के बंटर भवन में धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर झारखंड गौरव सम्मान सहित उत्कृष्ट सम्मान व करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर झारखंड चतरा के सांसद सुनील सिंह, ओबीसी मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष विजय चौधरी, गौतम साबले, किशन मिस्त्री आदि गणमान्यों ने, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर सांसद सुनील सिंह ने मंच के सदस्यों इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवकों ने मुंबई में आठवां अजूबा कायम किया। सांसद सिंह ने कहा कि यहां आने से पहले मुझे ऐसे आयोजन का आभास नहीं था।
जैसा कि मंच के नरेश गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, रमेश गुप्ता व अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने यहां माहौल बनाया है, उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए सभी को इस मंच से जुड़ने का आग्रह भी किया। वही भारतीय जनता पार्टी की और से ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौधरी ने मंच के कार्यों की सराहना की व इस मंच के लिए स्थाई भवन बनवाने का अश्वासन दिया।
इस समारोह के दौरान वरिष्ट पत्रकार फिरोज अशरफ ने अपनी भूमिकाओं की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि मंच के सदस्यों के लिये हमारा द्वार हमेशा खुला रहेगा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हिंदी मराठी व खोरठा संगीत के कलाकारों ने अपना जौहर दिखाया, जो वाकई मुंबई में झारखंड की झलक देखने को मिली ।
कार्यक्रम के साथ साथ समाज में उत्कृष्ट व विशिष्ट भूमिका निभाने वाल वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इनमे फिल्म निर्देशक निरंजन भारती को झारखंड गौरव सम्मान मंच के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष नूपुर गुप्ता व सांसद सुनील सिंह के हाथों दिया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार फिरोज अशरफ को साहित्य रतन से रिपु सूदन साहू, जीवलाल साहू व मंच के सचिव नरेश गुप्ता के हाथों सम्मानित किया गया। वही पत्रकार मुस्ताक खान को शंतोष साहू, अर्जुन साहू व मंच के कार्य अध्यक्ष रमेश गुप्ता के हाथों बेस्ट मैनेजिंग एडिटर अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा कई अन्य गणमान्यों को मंच के सदस्यों ने सम्मानित किया इस अवसर पर सुरेंद्र गुप्ता, सरोज गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
530 total views, 1 views today