एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह (Jarangdih) उतरी पंचायत के मुखिया मो. इम्तियाज के प्रयास से सीसीएल कथारा (CCL Kathara) प्रक्षेत्र के जारंगडीह प्रबंधन ने दैनिक सब्जी बाजार में सीएसआर फंड से जल मिनार बनाने की स्वीकृति दिया है। स्थान चयन के लिए 17 मार्च को उक्त पंचायत के मुखिया ने स्थानीय रहिवासीयों के साथ बाजार टांड स्थान का चयन किया।
उक्त जानकारी देते हुए मुखिया इम्तियाज ने बताया कि इस कार्य के लिए काफी समय से वे प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि जारंगडीह गुरुद्वारा के मुख्य द्वार के बगल में दो हजार लीटर का सिंटेक्स टंकी बैठाया जायेगा। जिसमें सीसीएल के सप्लाई पाइप से सीधा कनेक्शन होगा और उस टंकी से लगभग पांच प्वाइंट पांच विभिन्न स्थानों पर होगा जिससे लोग दिन भर शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सकेगे। मुखिया के अनुसार जारंगडीह पीओ व कथारा जीएम ने एक और अहम फैसला लिया है।
जिसमें यहां के तमाम काॉलोनियो, गारवेजो व तमाम सैप्टिक टैंको की अतिशिघ्र सफाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जारंगडीह बाजार टांड में सीसीएल सीएसआर फंड से सामुहिक शौचालय बनाने की मांग की गई है। इस मामले में सीसीएल प्रबंधन द्वारा कोई आश्वासन नहीं मिला है, जबकि यह भी काफी आवश्यक कार्य है। मौके पर मुखिया के अलावे श्याम कुमार, कमाल, श्यामल कुमार, संजय गुप्ता, शरदुल सिंह आदि दर्जनो लोग उपस्थित थे।
366 total views, 1 views today