सीजन थ्री जोनल लेबल प्रतियोगिया का आयोजन

एस. पी सक्सेना/ रांची (झारखंड)। आओ हाथ मिलाये बच्चों की प्रतिभा जगाएं, टैलेंट हंट सीजन 3 के पहले जोनल लेवल की प्रतियोगिता कार्मेल गर्ल्स विद्यालय समलोंग नामकुम रांची में संपन्न हुआ। आओ हाथ मिलाये नामक सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 25 विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। इनमें सभी प्रतिभागी अपने अपने विद्यालय के जीते हुए छात्र थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में भाषण, ड्राइंग, फैंसी ड्रेस, ड्रामा, रंगोली आदि की प्रतियोगिता जून माह से संस्था द्वारा चलाई जा रही है। जिसमे अब तक 209 विद्यालय शामिल हो चुके है, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज मे फैली कुरीतियों को कम करना और विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, भाषाओं के बच्चों को एक प्लेटफार्म पर लाना है।

उन छात्रों में प्रतियोगिता की भावना जगाना है, ऐसे छात्रों को मोटीवेट करने के लिए संस्था पिछले 4 सालों से काम कर रही है। इस संस्था को रिसर्च स्कॉलर के द्वारा चलाया जा रहा है। इस संस्था की शुरुवात नाजिश हसन व विभा गुप्ता द्वारा की गई थी।

संस्था का पहला विषय 1 मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना, 2 किसानों की स्थिति, 3 जंक फूड, 4 ग्लोबल वार्मिंग जिसमे शहरी ग्रामीण सभी बच्चे शामिल हुए। इसके बाद संस्था द्वारा और 5 जोनल का आयोजन किया जाएगा, तथा फरवरी में स्टेट लेवल की प्रतियोगिता होगी। इस कार्यक्रम की सराहना रमजान कुरैशी ने की, उन्होंने कहा ऐसे बहुत कम संस्था है, जो जमीनी स्तर पर कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम में रमजान कुरैशी, अली अजहर, इरफान राजा, अभिषेक कुमार, श्वेता सिंह, विद्यालय से सिस्टर सृस्टि, गुंजन एजुकेशन पार्टनर गलिपम्स द हेरा से सादिया फरहीन, सुषमा सिंह, सना जीनत, साबिका जीनत, आओ हाथ मिलाये संस्था की अध्यक्षा नाजिश हसन, सचिव विभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष शादाब आलम तथा सोनिका सुमन तथा छात्र और उनके अभिवावक उपस्थित थे। छात्रों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

ग्रुप 1 के विजेताओं की सूचीः
भाषण में पहले पायदान पर माही महतो हौली क्रॉस गर्ल्स स्कूल, दूसरी प्रतीक्षा दुबे हौली क्रॉस, तृप्ति कुमारी संत जोसेफ मिडिल स्कूल, रंगोली में पहली दीक्षा स्वांसी होली क्रॉस, दूसरी सुहानी मुंडा उर्सुलाइन तथा सुप्रिया कुमारी संत जोसेफ, पूर्णिमा कुजूर संत मार्गरेट, ड्राइंग में पहली सृष्टि सोरेन कार्मेल इंग्लिश मीडियम, दूसरा अमन मिंज संत फ्रांसिस तथा मुस्कान कुमारी कार्मेल स्कूल, तीसरी सोनल, सपना कुजूर उर्सुलाइन स्कूल, ड्रामा में पहला सचिन कुमार नमन विद्या, ईशा गुप्ता बिशप गर्ल्स स्कूल, अनिशा गुप्ता बिशप स्कूल, आदित्य रंजन डीएवी, ऋषि कुमार, सुरेंद्र नाथ स्कूल, कृष कुमार डीएवी पब्लिक स्कूल, दूसरा स्वर्णिम टोपनो संत जोसफ, ममता रुन्दा संत जोसफ, ममता डुंगडुंग, रोज प्रिया टोप्पो, रानी माले, तीसरा अनु तिर्की उर्सुलाइन कान्वेंट सृष्टि कुमारी, किरण कुमारी लोहरा, फैंसी ड्रेस में पहली मिली कुमारी उर्सुलाइन स्कूल, दूसरी निहारिका एवका कार्मेल स्कूल, तीसरी पुष्पा कुमारी कार्मेल गर्ल्स स्कूल तथा सृष्टि कुमारी।
ग्रुप 2 के विजेताओं की सूचीः
भाषण में अव्वल मोहम्मद रकीब संत अलोयसिस, दूसरा अंजलि महतो कार्मेल स्कूल, तीसरी बुशरा यास्मीन कार्मेल स्कूल तथा सलोनी कुमारी होली क्रॉस स्कूल, ड्राइंग में अंजलि निहारिका कार्मेल स्कूल, सीनू यादव होली क्रॉस स्कूल, दूसरा सिंपी रानी कार्मेल स्कूल, फरहीन नाज लिटिल गार्डन स्कूल, तीसरा आयुष राज संत अलोयसिस स्कूल, रंगोली में पहला प्रियांशु भगत संत अलोयसिस, दूसरा शिप्रा शेखर कार्मेल स्कूल, तीसरी ज्योति कुमारी कार्मेल स्कूल, बिनु यादव होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल, ड्रामा में पहला समीर राजा बिशप स्कूल, यश कुमार डीएवी स्कूल, अनंत प्रेम संत पॉल, ईशिका कुमारी तथा श्रुर्ति डीएवी, दूसरा फिजा नाज, बेठेसदा दीक्षा कुमारी, सृष्टि टोपनो, रोशनी टोप्पो, अनुष्का कुमारी, फैंसी ड्रेस में पहली नरगिस कार्मेल स्कूल, दूसरा अमन राज संत अलोयसिस, तीसरा मेरिष कच्छप उसरूलिन स्कूल रहा।

 637 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *