विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomia Thana) के हद में गोमियां मोड़ स्थित काली मंदिर के समीप बाइक क्रमांक BR02Z/2251 और बोलेरो क्रमांक JH09U/2851 के बीच भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाईक सवार को गंभीर चोट आई। जबकि बोलेरो चालक घटना स्थल से तुरंत फरार हो गया। घटना 30 जून की संध्या लगभग साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। बोलेरो गाड़ी डीवीसी के बोकारो थर्मल के तहत चलने की बात कही जा रही है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गोमियां थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुरेश कुमार झा ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल माँ शारदे सेवा सदन में ईलाज के लिए ले गये। पुलिस के अनुसार घायल युवक आई एल स्थित शहीद चौक का निवासी रंजीत राय बताया जा रहा है। बाइक चालक रेलवे ठेकेदार एसईआर कम्पनी का हाईड्रा ऑपरेटर है। घायल युवक का इलाज कर रहे डाक्टरो के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
461 total views, 1 views today