फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला पंचायत पदाधिकारी शेखर राज ने 21 अप्रैल को जरीडीह प्रखंड के लगभग आधा दर्जन गांवों में जाकर रहिवासियों को अपनी सुरक्षा अपने हाथ का पाठ पढ़ाया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें, अपने आप को सेनिटाइज करते रहे तथा बिना हेलमेट पहने बाहर नहीं निकलें।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के तांतरी, मानगो, तुपकाडीह चौक पर जगह-जगह जांच कर वाहन चालकों व् राहगीरों को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से होने वाली खतरों से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी, तथा कोरोनावायरस जैसी महामारी के खतरे को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया की वे अपने पंचायत में लॉक डाउन का पूर्ण पालन कराएं।
358 total views, 1 views today