एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। अपने भाई की मौत के बाद उनके बच्चों के भविष्य में होनेवाले परेशानियों को देखते हुये युवक ने अपनी विधवा भाभी की मांग में सिंदूर डालकर शादी रचा ली। युवक के इस साहसिक निर्णय की सभी सराहना कर रहे हैं। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के संडे बाजार हरिहरपुर रहिवासी बाइस वर्षीय युवक अजय कुमार उर्फ पोखेलाल ने अपने ही भाई के विधवा से शादी कर समाज में आदर्श स्थापित किया। 10 जून को यह आदर्श विवाह जिला परिषद् सदस्य चिंता देवी के आवास में स्थापित मंदिर के सम्मुख सम्पन्न किया गया। स्थानीय पुरोहित पं. मुन्ना पांडेय ने विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया।
इस नेक कार्य में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता शहनाज खातुन व कन्या पक्ष से कन्या की मामी राजमती देवी ने बताया कि कौशल्या की शादी अजय के बड़े भाई दिलीप प्रसाद से वर्ष 2005 में बेरमो (Bermo) कोयलांचल के चलकरी में हुई थी। ढाई वर्ष पूर्व दिलीप की मौत बिमारी के कारण हो गई। उसके छ: वर्षीय पुत्री और चार वर्षीय पुत्र तथा दिलीप के विधवा पत्नी का एकमात्र सहारा अजय ही रहा। सगे-संबंधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा पास पड़ोस के रहिवसियों के पहल से ही अजय ने अपने भतीजा – भतीजी के भविष्य को संवारने के लिए भाभी से शादी के लिये सहमत हो गया। संपूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संपन्न कराया गया।
मौके पर जिप सदस्य चिंता देवी, संजू देवी, चंदा देवी, लालो देवी, सैमुन निशा, टुना देवी राकोमसं बोकारो एवं करगली क्षेत्रीय अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, समाजसेवक व् पत्रकार सुबोध सिंह पंवार, अजय कुमार झा, राज रतन सिन्हा, दीपू मल्लाह के अलावा मो असलम, रूपेश केशरी, नेहा देवी, राधा देवी सहित कई अन्य गणमान्य शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
571 total views, 1 views today