विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। अंतराष्ट्रीय योग दिवस (nternational Yoga Day) के अवसर पर नई पहल एक सच्ची कोशिश संस्था ने नेहरू क्रीड़ा स्थल स्वांग मैदान में योग शिविर का आयोजन किया। मौके पर उपस्थित योग शिक्षक एवं शिक्षिका संतोष यादव एवं मंजू देवी ने मैदान पर उपस्थित रहिवसियों को योग कराया। दोनो योग शिक्षकों ने मिलकर लोगों को प्रार्थना, ध्यान, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, जॉगिंग-योगिंग, भ्रामरी, तदर्शना, भुजंगासन, धनुराषण, ससनक्सन, उत्तर मुकुंदासन, बक्रासन आदि व्यायाम कराया।
संस्था सचिव एवं स्वांग दक्षिणी के पूर्व मुखिया बिनोद कुमार पासवान एवं अध्यक्ष मुनिलाल यादव ने योग के फायदे बताये। उन्होंने कहा कि संस्था हर वर्ष इसी मैदान पर लोगो को योग के प्रति जागरूक करने के लिये योग कार्यक्रम कराते आई है और कराते रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि खासकर इस कोरोना काल में योग एक राम बाण है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ रोग-प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनीटी सिस्टम) को बढ़ता है।
कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुबह बारिश हो रही थी फिर भी सभी उपस्थिति है। निःसंदेह आप लोगो के सहयोग से संस्था का इस तरह के कार्यक्रमों के लिए मनोबल बढेगी। योग शिक्षक संतोष यादव ने लोगो से प्रतिदिन योग करने की अपील की। मौके पर संस्था के सदस्य गुलाबचंन्द्र प्रजापति, सुरेन्द्र कुमार, विनोद यादव, संतोष प्रजापति, रियाज अंसारी, आरसीएमएस के एरिया सचिव सह समाजसेवी शंकर पासवान,समाजसेवी व मजदूर नेता जितेन्द्र त्रिपाठी, अनूप सिन्हा, गुलाब मंडल,सुनील पासवान, सुरेन्द्र साहू, गब्बर, अखिलेश, दुलारचंद, जितेन्द्र भुइयाँ, पिंटू, चिक्कू, राहुल, सूरज, अमृत, महेश, शिवा, गेंदवा देवी, प्रिया, नंदनी, प्रीति, दिव्यंका, दीपू आदि उपस्थित थे।
317 total views, 1 views today