एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इस वर्ष देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा जगह जगह सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। हालांकि बोकारो जिला के हद में विभिन्न सरकारी गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों, गैराजो आदि में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएँ स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में कथारा कोल वाशरी (Kathara Coal Washrey) वन फाइव के समीप, कथारा कोलियरी उत्खनन विभाग परिसर, कथारा चार नंबर सब-स्टेशन, स्वांग वाशरी, स्वांग कोलियरी वर्कशॉप, बेरमो (Bermo) प्रखंड के हद में कथारा स्थित झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड कार्यालय परिसर,
समाजसेवक रीता पांडेय के आवास, विद्युत विभाग कार्यालय व् श्रीकृष्ण चेतना परिषद, जारंगडीह स्थित फिल्टर हाउस, कोलियरी स्टोर, उत्खनन विभाग, क्षेत्रीय भण्डार, जरिडीह बाजार, संडे बाजार, बोकारो कोलियरी, खासमहल, कारो, कुरपनीयां, करगली कोलियरी एवं वाशरी, अमलो परियोजना, धोरी कोलियरी उत्खनन विभाग, कल्याणी, तारमी कोलियरी,
बोकारो थर्मल एवं चन्द्रपुरा थर्मल प्लांट आदि में देव शिल्प विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। खास बात यह कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रशासनिक मुस्तैदी कहें अथवा लोगों में कोरोना वायरस महामारी का भय कि पूजा स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिवर्ष से इसबार काफी कम देखा गया।
385 total views, 1 views today