मजदूरों ने केंद्र और राज्य सरकार का जताया आभार
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सूचना भवन की टीम जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती के नेतृत्व में 12 जून को जिले के पेटरवार प्रखंड स्थित सादमकला एवं ओरदाना पंचायत पहुंची। जहां बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम की बागवानी का काम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर डीपीआरओ ने श्रम दान किया। यहां आम बागवानी के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, मनरेगा के माध्यम से गड्ढा खोदने का काम चल रहा है। जिसमें दर्जनों जरूरतमंद मजदूरों को काम दिया गया है। इसमें एक बड़ी तादाद महिला और प्रवासी श्रमिकों की भी है।
सदमाकला पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05 एकड़ भूमि पर आम की बागवानी के लिए मनरेगा के तहत खुदाई का काम चल रहा है। यह भूमि बालेश्वर महतो और उनके पांच भाइयों की भूमि पर किया जा रहा है। मुखिया ने बताया कि सभी भाइयों को बुलाकर उक्त योजना का लाभ के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि मजदूरों को मनरेगा के तहत ₹194/=प्रतिदिन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। साथ मे मनरेगा के तहत काम में महिला और पुरुष दोनो श्रमिक काम कर रहे है।
ओरदाना पंचायत के रोजगार सेवक मोहम्मद साजिद हुसैन ने बताया कि लगभग 30 एकड़ भूमि में आम की बागवानी के लिए मनरेगा के तहत खुदाई का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्थल का चयन उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने किया था।जिसका लाभ वर्तमान में दर्जनों जरूरतमंद मजदूरों को मिल रहा है।
मनरेगा के तहत काम कर रहे महिला और पुरुष श्रमिकों ने कहा कि पिछले दो ढाई महीने से उन्हें कोई काम नहीं मिला है। लॉक डाउन की अवधि में उन्होंने अपने परिवार के पालन पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना किया है। अब उन्हें पिछले कुछ दिनों से काम मिल पा रहा है। जिससे उन्हें काफी राहत मिल रही है। प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि अगर उन्हें अपने गांव व पंचायत में ही काम मिल जाया करेगा तो वे अपने परिवार से दूर किसी दूसरे राज्य में रोजगार की तलाश में क्यों जाएंगे। मजदूरों ने इसके लिये केंद्र और झारखंड सरकार का आभार जताया। दौरे में सूचना भवन टीम के सदस्यों में डीपीआरओ के अलावा कार्यालय अधीक्षक राकेश रंजन सिन्हा, कर्मी निधि सिंह, आशुतोष कुमार, दीपक कुमार सिंह एवं सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
320 total views, 1 views today