दीमक लगा पोल बदला
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। आखिरकार बिजली विभाग की तंद्रा टूटी और तेनुघाट (Tenughat) शिविर क्रमांक तीन में वर्षों पुराना दीमक लगा लकड़ी का बिजली पोल को बदलकर सीमेंट का पोल लगा दिया गया। नया पोल लगाए जाने से स्थानीय रहिवसियों में उत्साह देखा जा रहा है।
ज्ञात हो कि तेनुघाट शिविर क्रमांक तीन में वर्षो से लकड़ी का बिजली पोल लगा हुआ था। जिसमें दिमक लग चुका था और काफी जर्जर था। जो गिरने के कगार पर था। इस दीमक लगे पोल को स्थानीय रहिवसियों द्वारा रस्सी के सहारे बांधकर किसी तरह जोड़कर रखा गया था। ताकि वह गिरकर कर किसी का नुकसान नहीं पहुंचा सके।
पिछले साल इस जर्जर पोल को बदलने के लिए बिजली विभाग द्वारा सीमेंट का पोल आया। जिसे कई जगह गाड़ा गया और कई जगह यूं ही रखा हुआ था। मगर अभी तक बिजली के तार उसी पुरानी जर्जर और दीमक लगी लकड़ी के पोल के सहारे चल रही थी। इसे लकडी के पोल से हटाकर सीमेंट के पोल से तार को जोड़कर बिजली का कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिया गया।
इस कार्य में स्थानीय रहिवसियों द्वारा श्रमदान के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी किया गया। इस मौके पर नन्द किशोर प्रसाद, चुन्नी बाबू, अरुण कुमार सिन्हा, महादेव राम, डीएन तिवारी, विनोद यादव, विश्वम्भर सिंह, बिनोद राम, पिंटू यादव, यमुना पासवान, निरंजन तिवारी, जगदीश सिंह, प्रदीप चौधरी, प्रमोद सिंह, प्रभात कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, मोहित कुमार, रवि तिवारी, रवि पासवान आदि मौजूद थे।
355 total views, 1 views today