तेनुघाट। पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में दो महिला मालती देवी एवं मुकुल देवी की मौत हो गई। जबकि चालक सहित पंद्रह घायल है। इनमें से चार महिलाएं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी महिलाएं पेटरवार खत्री महल्ले की निवासी बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूजा करने के लिए रजरप्पा जा रही थी। रास्ते में गाड़ी खराब हो गई तो गाड़ी रोककर उसे ड्राइवर बना रहा था। तभी एक एलेप्पी गाड़ी आकर धक्का दे दिया। जिससे दो महिला की मौत हो गई और ड्राइवर सहित पंद्रह महिलाएं घायल हो गई।
338 total views, 1 views today