एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला के हद में स्वांग महावीर स्थान से जारंगडीह जा रही महिला को अज्ञात स्कार्पियो ने ठोकर मारकर घायल कर दिया।घटना 12 जून लगभग तीन बजे की बताई जा रही है।घायल महिला को पुलिस वाहन से सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों की सलाह पर उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो के केएम अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महावीर स्थान स्वांग निवासी स्वर्गीय भीम घांसी की पत्नी शकुन देवी (उम्र लगभग 50 वर्ष) अपने पुत्र जगदंबा घांसी के साथ बाइक से जारंगडीह 12 नंबर अपने भाई से मिलने जा रही थी। इसी बीच बारिश से बचने के क्रम मे जारंगडीह सावित्री कॉलोनी के पास उसे सामने से आ रहे अज्ञात स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया।
जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। घटना के तुरंत बाद पेट्रोलिंग करते बोकारो थर्मल के सहायक अवर निरीक्षक सुरेश टोप्पो ने तत्काल पुलिस की गश्ती गाड़ी से घायल महिला को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ निशा टोप्पो द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चास (बोकारो) स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल महिला का इलाज कर रहे कथारा अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ निशा टोप्पो ने बताया कि सड़क हादसे के कारण उक्त महिला के दोनों हाथ, एक पैर तथा कमर की हड्डी में चोट है।
341 total views, 1 views today