एस.पी.सक्सेना/ बोकारो: बीते 14 मार्च की रात्रि बोकारो थर्मल थाना (Bokaro Thermal Thana) के हद में कथारा गायत्री कॉलोनी (Gayatri Colony, Kathara) के समीप एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से भलटोगरिंया बस्ती निवासी बाबू लाल भुईयां की पत्नी सारो देवी (65 वर्ष) का मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि दोनो पति पत्नी मजदूरी कर ठेला में लकड़ी लेकर अपने घर लौट रहा था।
इसी बीच एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में दोनों आ गये। जिससे पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। जिसका इलाज सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। बता दें की दोनो पति- पत्नी ईट भट्टे मे काम कर जीवन यापन करते थे। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व पांच बेटियाँ छोड़ गये हैं। हाल ही में उन दोनो दुखयारियो ने गरीबी व् मुफलिसी में अपनी सबसे छोटी पुत्री का विवाह किया था। कुल मिलाकर बेरमो कोयलांचल में लगातार हाइवा का कहर जारी है मगर देखने वाला यहां कोई नहीं है।
347 total views, 1 views today